Dear Student
आपका FFGB EDUCATIONAL ACADEMY में स्वागत है | आज के इस Competitive
दौड़ में आप सबों के सामने अपने - अपने Career को सजाने, सँवारने तथा
लक्ष्य (Goal) को प्राप्त करने की चुनौतियाँ हैं | इस लक्ष्य को प्राप्त
करने के लिए आपमें काफी जोश एवं ऊर्जा है | सब उसे सही shape और सही दिशा
देने के लिए एक सही मार्गदर्शक की जरूरत है, जो आप सबों को एक Planned
way में सही Time Management के साथ Guide करे |
इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए, Computer के माध्यम से समाज को कुछ
समपिर्त करने के उद्देश्य से, मैं इस Profession में आया हूँ | जहाँ तक
आज Computer का सवाल है इसका महत्व बहुत बढ़ गया है | उदारीकरण
(Liberlisation) के इस आर्थिक दौड़ में पुरी दुनिया एक बाजार बन गयी है
और एक नए Concept, Globalization का उदय हुआ और Career के नए - नए अवसर
पैदा हुए जो पहले कभी न थी | नये-नये तरह के Professional Courses आए दिन
- प्रतिदिन नई - नई बुलंदियों एंव उँचईयों को छू रहा हैं | इस बदलते
आर्थिक परिवेश Computer के माध्यम से आप अपने अंदर इतने Qualities पैदा
कर सकते हैं कि आप दूसरों की Necessity बन जायें |
इन्हीं सब बातों के साथ कि, आप दिन-प्रतिदिन नई बुलंदियों को छुएँ तथा
नये कीर्तिमान स्थापित करें | यही हमारी सुभकामना है |